100. सूरह अल-आदियात » Surah Al-'Adiyat in Hindi
सूरह अल-आदियात » Surah Al Adiyat : यह सूरह मक्की है, इस में (11) आयतें और (1) रुकूअ है । और (44) कलिमे, (165) हर्फ़ हैं।
100. सूरह अल-आदियात » Surah Al-'Adiyat in Hindi
सूरह अल-आदियात » Surah Al Adiyat : यह सूरह मक्की है, इस में (11) आयतें और (1) रुकूअ है । और (44) कलिमे, (165) हर्फ़ हैं।
सूरह अल-आदियात » Surah Al-'Adiyat In Arabic
सूरह अल-आदियात हिंदी में
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
1. वल आदियाति ज़ब्हा
2. फ़ल मूरियाति क़दहा
3. फ़ल मुगीराति सुबहा
4. फ़ असरना बिही नक़आ
5. फ़ वसतना बिही जमआ
6. इन्नल इंसान लिरब्बिही ल कनूद
7. व इन्नहू अला ज़ालिका लशहीद
8. व इन्नहू लिहुब्बिल खैरि लशदीद
9. अफ़ला यअलमु इज़ा बुआ सिरा माफ़िल क़ुबूर
10. व हुस्सिला माफिस सुदूर
11. इन्न रब्बहुम बिहिम यौमइज़िल ल ख़बीर
सूरह अल-आदियात » हिंदी में अनुवाद
अल्लाह के नाम से शुरूअ जो निहायत मेह्रबान रहूम वाला' |1
कसम उन की जो दौड़ते हैं सीने से आवाज़ निकलती हुई ¦2 फिर पथ्थरों से आग निकालते हैं सुम मार कर ¦3 फिर सुबह होते ताराज करते हैं ¦4 फिर उस वक्त गुबार उड़ाते फिर दुश्मन के बीच लश्कर में जाते हैं। बेशक आदमी अपने रब का बड़ा नाशुका है ¦5 और बेशक वोह इस पर ¦6 खुद गवाह है। और बेशक वोह माल की चाहत में जरूर कर्रा है' ¦7 तो क्या नहीं जानता जब उठाए जाएंगे ¦8 जो कब्रों में हैं और खोल दी जाएगी ¦9 जो सीनों में है बेशक उन के रब को उस दिन ¦10 उन की सब ख़बर है"I ( तर्जुमा कंजुल ईमान हिंदी )
सूरह अल-आदियात » तशरीह हिंदी में
1 : "सूरए اَلْعٰدِيٰت" बकौले हज़रते इब्ने मसऊद رَضِیَ اللہ تَعَالٰی عَنْہُ मक्किय्या है और बकौले इब्ने अब्बास رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہُمَا मदनिय्या। इस में एक रुकूअ, ग्यारह आयतें, चालीस कलिमे और एक सो त्रेसठ हर्फ़ हैं। 2 : मुराद इन से गाज़ियों के घोड़े हैं जो जिहाद में दौड़ते हैं तो उन के सीनों से आवाजें निकलती हैं। 3 : जब पथरीली ज़मीन पर चलते हैं । 4 : दुश्मन को 5 : कि उस की ने' मतों से मुकर जाता है। 6: अपने अमल से 7 : निहायत कवी व तुवाना है और इबादत के लिये कमज़ोर 8: मुर्दे 9 : वोह हक़ीक़त या वोह नेकी व बदी। 10 : या'नी रोज़े कियामत जो फैसले का दिन है। 11 : जैसी कि हमेशा है, तो उन्हें आ माले नेक व बद का बदला देगा। ( तर्जुमा कंजुल ईमान हिंदी )
Post a Comment