107. सूरह अल-माऊन » Surah Al-Ma'un in Hindi

सूरह अल-माऊन » Surah Al-Ma'un : मक्के में नाजिल हुई । इस सूरह में 7 आयतें है और 1 रुकू है । इस सूरत में मुनाफिकीन कि वह किस्में बताई गई है

107. सूरह अल-माऊन » Surah Al-Ma'un in Hindi 

सूरह अल-माऊन  » Surah Al-Ma'un : मक्के में नाजिल हुई । इस सूरह में 7 आयतें है और 1 रुकू है । इस सूरत में मुनाफिकीन कि वह किस्में बताई गई है जो नमाज में गफलत बरतते हैं वह अगर नमाज पढ़ भी लेते हैं तो दिखावे की नमाज पढ़ते हैं वैसे मुनाफिक कसरत से मदीने में ही पाए जाते थे |

Surah 107. Al-Ma'un In Arabic

بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ

1.  أَرَأَيْتَ الَّذِي يُكَذِّبُ بِالدِّينِ
2.  فَذَٰلِكَ الَّذِي يَدُعُّ الْيَتِيمَ
3.  وَلَا يَحُضُّ عَلَىٰ طَعَامِ الْمِسْكِينِ
4.  فَوَيْلٌ لِّلْمُصَلِّينَ
5.  الَّذِينَ هُمْ عَن صَلَاتِهِمْ سَاهُونَ
6.  الَّذِينَ هُمْ يُرَاءُونَ
7.  وَيَمْنَعُونَ الْمَاعُونَ

सूरह अल-माऊन हिंदी में

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. अराएतल लजी यु कज्जीबू बिद्दिन
2. फजालीकल लजी यदु उल-यतीम
3. वला या हुद्दु अला ता-अमिल मिसकीन
4. फा वाई लुल-लिल मु सल्लीन
5. अल लजीना हुम अन सलातीहीम सहून
6. अल लजीना हुम युरा-उन
7. वा यमना वनल मा-उन

सूरह अल-माऊन » Surah Al-Ma'un Image



Kanzul Iman PDF Download
सूरह अल-माऊन » Surah Al-Ma'un Audio
सूरह अल-माऊन » Surah Al-Ma'un Download