104. सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza in Hindi

सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza : यह सूरह मक्की है, इस में 9 आयतें और 1 रुकूअ है । ख़राबी है उस के लिये जो लोगों के मुंह पर ऐब करे पीठ पीछे बदी करें?

104. सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza in Hindi

सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza : यह सूरह मक्की है, इस में 9 आयतें और 1 रुकूअ है । ख़राबी है उस के लिये जो लोगों के मुंह पर ऐब करे पीठ पीछे बदी करें? | जिस ने माल जोड़ा और गिन गिन कर रखा क्या यह समझता है कि उस का माल उसे दुन्या में हमेशा रखेगा | हरगिज़ नहीं ज़रूर वोह रौंदने वाली में फेंका जाएगा | और तू ने क्या जाना क्या रौंदने वाली अल्लाह की आग कि भड़क रही हैं | वोह जो दिलों पर चढ़ जाएगी' | बेशक वोह उन पर बन्द कर दी जाएगी लम्बे लम्बे सुतूनों में ( तर्जुमा कंजुल ईमान हिंदी )

Surah Humaza In Arabic

بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ

1. وَيْلٌ لِّكُلِّ هُمَزَةٍ لُّمَزَةٍ
2. ٱلَّذِى جَمَعَ مَالًا وَعَدَّدَهُۥ
3. يَحْسَبُ أَنَّ مَالَهُۥٓ أَخْلَدَهُ
4. كَلَّاۖ لَيُنۢبَذَنَّ فِى ٱلْحُطَمَةِ
5. وَمَآ أَدْرَىٰكَ مَا ٱلْحُطَمَةُ
6. نَارُ ٱللَّهِ ٱلْمُوقَدَةُ
7. ٱلَّتِى تَطَّلِعُ عَلَى ٱلْأَفْـِٔدَةِ
8. إِنَّهَا عَلَيْهِم مُّؤْصَدَةٌ
9. فِى عَمَدٍ مُّمَدَّدَةٍۭ

सूरह अल-हुमज़ह  हिंदी में

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. वैलुल लिकुल्ली हुमा ज़तिल लुमाजह
2. अल्लज़ी जमआ मालव व अद ददह
3. यह सबु अन्ना मा लहू अख् लदह
4. कल्ला लयुम बज़न्ना फिल हुतामह
5. वमा अदराका मल हुतामह
6. नारुल लाहिल मूक़दह
7. अल्लती तत तलिऊ अलल अफइदह
8. इन्नहा अलैहिम मु’ सदह
9. फ़ी अमादिम मुमद ददह

सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza Image
सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza Image

Kanzul Iman PDF Download
सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza Audio
सूरह अल-हुमज़ह » Surah Humaza Download