105. सूरह अल-फ़ील » Surah Al Feel in Hindi
सूरह अल-फ़ील » Surah Al Feel : यह सूरह मक्की है, इस में 5 आयतें और 96 हरफ हैं । ऐ महबूब क्या तुम ने न देखा तुम्हारे रब ने उन हाथी वालों का क्या हाल कि
105. सूरह अल-फ़ील » Surah Al Feel in Hindi
सूरह अल-फ़ील » Surah Al Feel : यह सूरह मक्की है, इस में 5 आयतें और 96 हरफ हैं । ऐ महबूब क्या तुम ने न देखा तुम्हारे रब ने उन हाथी वालों का क्या हाल किया क्या उन का दाउं तबाही में न डाला | और उन पर परिन्दों की टुकड़ियां (फ़ौजें) भेजीं | कि उन्हें कंकर के पथ्थरों से मारते | तो उन्हें कर डाला जैसे खाई खेती की पत्ती (भूसा) , तर्जुमा कंजुल ईमान
Surah Al Feel In Arabic
بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
1. أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَٰبِ ٱلْفِيلِ
2. أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِى تَضْلِيلٍ
3. وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ
4. تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
5. فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍۭ
सूरह अल-फ़ील हिंदी में
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
1. अलम तरा कैफा फअला रब्बुका बि अस हाबिल फील
2. अलम यज अल कैदहूम फ़ी तजलील
3. व अरसला अलैहिम तैरन अबाबील
4. तरमीहीम बि हिजारतिम मिन सिज्जील
5. फजा अलहुम का अस्फिम माकूल
Post a Comment