103. सूरह अल-अस्र » Surah Al Asr in Hindi
सूरह अल-अस्र » Surah Al Asr 103 : यह सूरह मक्की है, इस में 3 आयतें और 1 रुकूअ है । उस ज़मानए महबूब की क़सम | बेशक आदमी जरूर नुक्सान में है | मगर जो
103. सूरह अल-अस्र » Surah Al Asr in Hindi
सूरह अल-अस्र » Surah Al Asr : यह सूरह मक्की है, इस में 3 आयतें और 1 रुकूअ है । उस ज़मानए महबूब की क़सम | बेशक आदमी जरूर नुक्सान में है | मगर जो ईमान लाए और अच्छे काम किये | और एक दूसरे को हक़ की ताकीद की | और एक दूसरे को सब्र की वसिय्यत की | ( तर्जुमा कंजुल ईमान हिंदी )
सूरह अल-अस्र » Surah Al Asr In Arabic
بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
1. وَالْعَصْرِ
2. إِنَّ الْإِنْسَانَ لَفِي خُسْرٍ
3. إِلَّا الَّذِينَ آمَنُوا وَعَمِلُوا الصَّالِحَاتِ وَتَوَاصَوْا بِالْحَقِّ وَتَوَاصَوْا بِالصَّبْرِ
सूरह अल-अस्र हिंदी में
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
1. वल अस् र
2. इन्नल इनसाना लफ़ी खुस् र
3. इल्लल लज़ीना आमानू वा आमिलुस सालीहाती वता वासव बिल हक्क वता वासव बिस सब्र
Post a Comment